हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

घमसान संज्ञा पुं॰ [अनु॰ घम + सान (प्रत्य॰)] भयंकर युद्ध । घोर रण । गहरी लड़ाई । उ॰—(क) हरि को आयुध अवशि धरैतौं ठानि घोर घमसान ।—रघुराज (शब्द॰) । (ख) सान धरें फरमाल लिये घमसान करैं ।—सूदन (शब्द॰) । क्रि॰ प्र॰—करना ।— होना । यौ॰—घमसान का = घोर । भयंकर । जैसे,—घमासान की लड़ाई ।