हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

घमघमाना ^१ क्रि॰ स॰ [हिं॰ घाम] घाम लेना । धूप से शरीर गर्म करना । किसी व्यक्ति या वस्तु को धूप की गरमी से प्रभावित करना ।

घमघमाना ^२ क्रि॰ अ॰ [अनु॰] घम घम शब्द करना । गंभीर शब्द करना ।

घमघमाना ^३ क्रि॰ स॰

१. प्रहार करना । भारी आघात लगाना ।

२. घूँसा मारना ।