हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

घनेरा पु † वि॰ [हिं॰ घना+एरा (प्रत्य॰)] [वि॰ स्त्री॰ घनेरी] बहुत अधिक । अतिशय । उ॰—(क) कोपि कपिन दुरघट गढ़ घेरा । नगर कोलाहल भयो घनेरा ।—तुलसी (शब्द॰) । (ख) सुनु मुनि बरनी कबिन धनेरी ।—मानस, १ । १२४ । विशेष—संख्या की अधिकता सूचित करने के लिये इस शब्द के बहुवचन रूप 'घनेरे' का प्रयोग होता है । दे॰ 'घनेरे' ।