हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

घनरस संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. जल । पानी ।

२. कपूर ।

३. हाथी का एक रोग जिसमें उसका खून बिगड़ जाता है, पैर के नाखून गलने लगते हैं और पाँव लँगड़ाने लगता है । इस रोग को हथियों का कोढ़ समझना चाहिए ।

४. घना या गाढ़ा सत (को॰) ।

५. मोरट नाम का पौधा जिसका रस गाढ़ा होता है (को॰) ।

६. पीलुपर्णी ।