हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

घड़िया संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ घटिका]

१. मिट्टी का बरतन जिसमें रखकर सोनार लोग सोना चाँदी गलाते हैं ।

२. मिट्टी का छोटा प्याला ।

३. शहद का छत्ता ।

४. बच्चादानी । गर्भाशय ।

५. मिट्टी की नाँद जिसमें लोहार लोहा गलाते हैं ।

६. रहँट में लगी हुई छोटी छोटी ठिलियाँ जिनमें पानी भरकर आता है ।

घड़िया संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ घोटिका, हिं॰ घोड़ी का अल्पा॰]

१. छोटी घोड़ी ।

२. दे॰ 'घोड़िया' ।