प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

घट्टित ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] नृत्य में पैर चलाने का एक प्रकार जिसमें एँड़ी को जमीन पर दबाकर पंजा नीचे ऊपर हिलाते हैं ।

घट्टित ^२ वि॰ [सं॰]

१. हिलाया डुलाया हुआ ।

२. निर्मित ।

३. रगड़कर चिकनाया हुआ ।

४. दबाया हुआ [को॰] ।