हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

घटिका संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. घटी यंत्र । टाइमपीस । घड़ी ।

२. एक घड़ी का समय । २४ मिनट का समय ।

३. छोटा घड़ा । गगरी ।

४. एक प्रकार का जल का घड़ा जिससे दिन की घड़ियों का ज्ञान होता था (को॰) ।

५. घुटना । जानु (को॰) । यौ॰—घटिकायंत्र । घटिकावधान । घटिकाशतक । घटिकास्थान ।