प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

घटाटोप संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. बादलों की घटा जो चारों ओर से घेरे हों ।

२. गाड़ी या बहली को ढक लेनेवाला ओहार । पालकी या पीनस का ओहार । किसी वस्तु को पुर्णतः ढक लेनेवाला कपड़ा ।

३. बादलों की भाँति चारों ओर से गेर लेनेवाला दल वा समूह । उ॰—घटाटोप करि चहुँ दिस ि घेरी । मुखहि निसान बजावहिं बेरी ।—मानस ६ ।३८ ।

४. आडंबर ।