प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

घटाकाश संज्ञा पुं॰ [सं॰] आकाश का उतना भाग जितना एक घड़े के अंदर आ जाय । घड़े के अंदर की खाली जगह । उ॰— देह को संयोग पाइ जीव ऐसो नाम भयो, घट के संयोग घटाकाश ज्यौं कहायौ है ।—सुंदर ग्रं॰, भा॰ २, पृ॰ ६०८ ।