घटा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनघटा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]
१. मोघों का घना समूह । उभड़े हुए बादलों का ढेर । मेघमाला । कादंबिनी । उ॰—त्यों पदमाकर बारहि बार सुबार बगारि घटा करती हौ ।—पद्माकर ग्रं॰, पृ॰ १५८ । क्रि॰ प्र॰—उठना ।—उनवना ।—उमड़ना ।—घिरना ।—छाना ।—झूनना ।
२. समूह । झुंड । उ॰—रजनीचर मत्त गयंद घटा विघटैं मृगराज के साज लगै । झप़ै भट कोटि महीं पटकै गरजै रघुबीर की सौह करै ।—तुलसी (शब्द॰)
३. चेष्टा । प्रयत्न । प्रयास (को॰) ।
४. सैनिक कार्य के लिये एकत्र हाथियों का झुंड (को॰) ।
५. सभा । गोष्ठी (को॰) ।