हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

घटवार संज्ञा पुं॰ [हिं॰ घाट + पाल या वाला]

१. घाट का महसूल लेनेवाला । उ॰—ये घटवार घाट घट रोकै धोखैं धार बहावै ।—तुलसी श॰, पृ॰ ३०८ ।

२. मल्लाह । केवट ।

३. घाट पर बैठकर दान लेनेवाला ब्राह्मण । घटिया ।

४. घाट का देवता ।