हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

ग्वालिन ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ ग्वाल+ इन (प्रत्य॰)] ग्वाले की स्त्री । ग्वाल जाति की स्त्री ।

ग्वालिन ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ ग्वार] ग्वार । खुरथी । कौरी ।

ग्वालिन ^३ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ गोपालिका] तीन चार अंगुल लंबा एक बरसाती कीड़ा जिसे घिनौरी या गिंजाई भी कहते हैं ।