ग्रहणी
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनग्रहणी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] दे॰
१. सुश्रुत के अनुसार उदर में पक्वाशय और आमाशय के बीच की एक नाड़ी जो अग्नि या पित्त का प्रधान आधार है ।
२. इस नाड़ी के दूषित होने से उत्पन्न एक प्रकार का रोग जिसमें खाया हुआ पदार्थ पचता नहीं और ज्यों का त्यों दस्त की राह से निकल जाता है । वि॰ दे॰ 'संग्रहणी' । यौ॰—ग्रहणीहर = लौंग ।
ग्रहणी पु ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ ग्रहण] ग्रहण करने की क्रिया । ग्रहण । उ॰—ग्रहणो मैं सिवनेम सहणी में अहीस ।— रा॰ रू॰, पृ॰ ९७ ।