प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

गौना देश॰ पुं॰ [सं॰ गमन] विवाह के बाद एक रस्म जिसमें वर अपने ससुराल जाता है और कुछ रीति रस्म पूरी करके बधू को अपने साथ ले आता है । द्विरागमन । मुकलावा । उ॰—तुलसी जिनकी धूल परसि अहल्या तुरी गौतम सिधारे गृह गौनो सो लिवाइ कै ।—तुलसी (शब्द॰) । मुहा॰—गौना देना=वधू को वर के साथ पहले पहल ससुराल भेजना । गौना लाना=वर का अपने ससुराल जाकर वधू को अपने साथ ले आना । क्रि॰ प्र॰— लेना ।—माँगना । विशेष—पूरब में 'गौने जाना' और 'गौने आना' आदि भी बोलते हैं ।