गोष्ठ शब्द का अर्थ ऐसा स्थान जहां पशुधन रहते हो

प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

गोष्ठ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. गौओं के रहने का स्थान । गोशाला ।

२. किसी जाति के पशुओं के रहने का स्थान । जैसे,—महिष गोष्ठ, अश्वगोष्ठ ।

३. मनु के अनुसार एक प्रकार का श्राद्ध जो कई व्यक्ति एक साथ मिलकर करते हैं ।

४. परामर्श । सलाह ।

५. दल । मंडली ।

६. अहीरों का गाँव (को॰) ।