हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

गोरी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ गौरी] सुंदर और गौर वर्ण की स्त्री । रूपवती स्त्री । उ॰—हेरितहि दीठि चिन्हसि हरि गोरी ।— विद्यापति॰, पृ॰ २०९ ।

गोरी ^२ वि॰ [फ़ा॰ गोरी] गोर निवासी । गोर का बाशिंदा ।

गोरी ^३ संज्ञा पुं॰ गोर निवासी व्यक्ति । शहाबुद्दीन गोरी ।