प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

गोरिल्ला संज्ञा पुं॰ [अफ्रिका] चिपैजी की जाति का बहुत बडे़ आकार का एक प्रकार का बनमानुष । विशेष—इसके झुड अफ्रिका में पाए जाते हैं । इनके शरीर का चमड़ा काला, कान छोटे और हाथ बहुत लंबे होते हैं । इसकी । ऊँचाई प्रायः साढे़ पाँच फुट होती है और इसके शरीर में बहुत बल होता है । यह फल आदि खाता और पेडों पर बडे़ बडे़ झोपडे़ बनाकर रहता है । इसकी आवाज साधारण भूँकने की सी होती है; पर यदि इसे छेड़ा या दिक किया जाय, तो यह बहुत जोर से चिल्लाने लगता है । इसके शरीर की बनाबट मनुष्य से बहुत कुछ मिलती होती है ।