विशेषण

  1. श्वेत

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

गोरा वि॰ [सं॰ गौर] सफेद और स्वच्छ वर्णवाला (मनुष्य) । जिसके शरीर का चमड़ा सफेद साफ हो । यौ॰—गोरा भभूका = ललाई लिए गोरा । गोरा चिट्टा ।

गोरा ^२ संज्ञा पुं॰ गौरा वर्णवाला व्यक्ति; विशेषतः युरोप, अमेरिका आदि देशों का निवासी । फिरंगी ।

गोरा ^३ संज्ञा पुं॰ [देश॰]

१. एक प्रकार की कल जो नील के कार- खानों में बट्टी काटने के लिये रहा करती है ।

२. एक प्रकार का नीबू जो लंबोतरा होता है ।

गोरा ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ गौर का स्त्री॰]

१. गोरे रंग की स्त्री ।

२. पार्वती । गिरजा ।

३. हल्दी ।

४. एक रागिनी जिसे कुछ लोग श्री राग की स्त्री मानते हैं ।