हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

गोरखनाथ संज्ञा पुं॰ [सं॰ गोरक्षनाथ] एक प्रसिद्ध अवधूत जो पंद्रहवीं शताब्दी में हुए थे । विशेष—ये बहुत सिद्ध माने जाते हैं और इसका चलाया हुआ संप्रदाय अबतक जारी है । गोरखपुर इनका प्रधान निवास— स्थान था और वहीं इन्होंने सिद्धि प्राप्त की थी ।