प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

गोपी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. ग्वालिनी । गोपपत्नी ।

२. व्रज की गोपजातीय वे स्त्रियाँ या कन्याएँ जो श्रीकृष्ण के साथ प्रेम रखती थीं, जिन्होंने उनके साथ बालक्रीड़ा तथा अन्य लीलाएँ की थीं ।

३. सारिवा नाम की लता ।

४. छिपानेवाली स्त्री ।

गोपी कामोदी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] एक संकर रागिनी जो कामोद और केदारी के योग से बनती है ।