प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

गोपा ^१ वि॰ [सं॰]

१. लुप्त करनेवाला । छिपानेवाला ।

२. नाशक ।

गोपा ^२ संज्ञा स्त्री॰

१. गाय पालनेवाली, अहीरिन । ग्वालिन ।

२. श्यामा नाम की लता ।

३. महात्मा बुद्ध की स्त्री का नाम । इसका दूसरा नाम यशोधरा भी है ।