गोदी
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनगोदी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [देश॰] बड़ी नदी या समुद्र में वह घेरा हुआ स्थान जहाँ जहाज मरम्मत के लिये या तूफान आदि के उपद्रव से रक्षित रहने के लिये रखे जाते हैं । डाक ।—(लश॰) । यौ॰—गोदी मजदूर = जहाजों पर माल चढ़ाने उतारनेवाले मजदूर ।
गोदी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ गोद] दे॰ 'गोद' ।
गोदी ^३ संज्ञा पुं॰ [देश॰] एक प्रकार का बबूल । विशेष—यह बरार पंजाब और अवध में होता है । यह नहरों के किनारे के बाँधों पर प्रायः लगाया जाता है ।