प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

गोड़ना ^१ क्रि॰ स॰ [हिं॰ कोड़ना] मिट्टी की किसी भूमि को कुछ गहराई तक खोदकर उलट पुलट देना जिसमें वह पोली और भुरभुरी हो जाय । कोड़ना । जैसे,—खेत गोड़ना, अखाड़ा गोड़ना । विशेष—जब पेड़ गोड़ना कहेंगे तब उससे तात्पर्य होगा पेड़ की जड़ की मिट्टी को जल देने के लिये खोदकर पीली और भुरभुरी करना । जैसे,—नाम जाको कामतरु देत फल चारि, ताहि तुलसी विहाइ कै बबूर रेंड़ गोड़िये ।—तुलसी (शब्द॰) ।

गोड़ना ^२ † वि॰ [वि॰ स्त्री॰ गोड़नी]

१. चौपट करनेवाला । नष्ट करनेवाला ।

२. गोड़नेवाला ।