प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

गेली संज्ञा स्त्री॰ [अ॰] छापेखाने में धातु या लकड़ी की एक छिछली किस्ती । विशेष—इसपर टाइप रखकर पहले पहल वह कागज छापा जाता है जिसपर संशोधन होना रहता है । इसके ऊपर पहले टाइप जमाकर रखे और रस्सी से कस दिए जाते हैं, फिर कागज छाप लिया जाता हैं ।