गेरू
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनगेरू संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ गवेरुक] एक प्रकार की लाल कड़ी मिट्टी जो खानों से निकलती है । विशेष— यह दो रूपों में मिलती है—एक तो भुरभुरी होती है और कच्ची गेरू कहलाती है, दूसरी कड़ी होती है और पक्की गेरू कहलाती है । गेरू कई कामों में आती है । इससे सोने के गहनों पर रंग दिया जाता है । रँगरेज भी इसके मेल से कई प्रकार के रंग बनाते हैं । छीपी इसे छींट छापने के काम में लाते हैं । औषध में भी इसका व्यवहार होता है । पर्या॰—लालमिट्टि । गिरमाटी । गिरिमृत । सुरंगधातु । गवेरुक । गैरिक । ताम्रवर्णक । कठिन ।