गेंद
वस्तु वाचक संज्ञा
क्रिकेट में खेलने के लिए गोलीय वस्तु।
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
गेंद संज्ञा पुं॰ [सं॰ गेन्दुक, कन्दुक]
१. कपडे, रबर या चमडे़ का गोला जिससे लड़के खेलते हैं । कंदुक । उ॰— लागे खेलन गेंद कन्हाई । चढे़ विटप शिशु मारिसि धाई ।— विश्राम (शब्द॰) । क्रि॰ प्र॰—उछालना ।—खेलना ।—फेंकना ।—मारना । यौ॰—गेंदघर । गेंदतडी़ । गेंदबल्ला ।
२. कालिब जिसपर रखकर टोपी बनाते हैं । कलबूत ।
३. रोशनी करने की एक वस्तु जिसमें तार की जालियों से बने हुए एक गोले के अंदर रोशनी जलती है ।