हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

गृहस्थ ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. ब्रह्मचर्य के उपरांत विवाह करके दूसरे आश्रम में रहनेवाला व्यक्ति । ज्येठाश्रमी ।

२. घरबारवाला । बाल बच्चोंवाला आदमी ।

३. खाने पीने से खुश आदमी । वह मनुष्य जिसके यहाँ खेती आदि होती हो । किसान ।

गृहस्थ ^२ वि॰ [सं॰] घर में रहनेवाला । गृहवासी [को॰] ।