गृह
स्थान वाचक संज्ञा
यह रहने के स्थान को कहते हैं। यदि किसी मकान में हम रहते हैं तो वह हमारा गृह होगा।
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
गृह संज्ञा पुं॰ [सं॰] [वि॰ गृही]
१. घर । मकान । निवासस्थान । आश्रम ।
२. कुटुंब । खानदान । वंश ।
३. पत्नि । गृहिणी (को॰) ।
४. गृहस्थाश्रम (को॰) ।
५. मेषादि राशि (को॰) । यौ॰—गृहविज्ञान = घरेलू जानकारी संबंधी शास्त्रीय ज्ञान ।