प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

गूना ^१ संज्ञा पुं॰ [फा॰ गूनह् = रंग] एक प्रकार का सुनहला रंग जो सोने या पीतल से बनाया जाता है और सदूकों, शीशों तथा धतु की अन्य वस्तुओं पर चढा़या जाता है ।

गूना ^२ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ गुना]दे॰ 'गुना' । उ॰—दह गूना दल साहि सज्जि चतुरंग सजी उर ।—पृ॰ रा॰, २७ ।२६ ।