गूथना
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनगूथना क्रि॰ स॰ [ सं॰ ग्रन्थन]
१. कई वस्तुओं को तागे आदि के द्वारा एक में बाँधना या फँसना । कई चीजों को एक में बाँधना या फँसाना । कई चीजों को एक गुच्छे या लड़ी में नाथना । पिरोना । जैसे—माला गूथना ।
२. किसी वस्तु को दूसरी वस्तु में तागे से अटकाना । टाँकना । जैसे,—झूलों पर स्थान स्थान मोती गूथे गए थे ।
३. टाँके आदि के द्वारा दो वस्तुओं को एक में जोड़ना । टाँके से जोड़ मिलाना ।
४. भद्दी सिलाई करना । टाँका मारना । सीना । गाँथना । मुहा॰—गुथागाँथी = (१) भद्दी और मोटी सिलाई । (२) किसी काम को फूहड़ ढंग से करना ।