गूँजना
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनगूँजना क्रि॰ अ॰ [सं॰ गुञ्जन]
१. भौरों या मक्खियों का भिन— भिनाना । भौरों का मधुर ध्वनि करना । गुंजारना । उ॰— फूले बर बसंत बन बस में कहुँ मालती नवेली । तापै मदमाते से मधुकर गूँजत मधुरस रेली ।—हरिश्चंद्र (शब्द॰) ।
२. (किसी स्थान का) प्रतिध्वनित होना । शब्द से व्याप्त होना । जैसे,— बाजे के स्बर से सारा घर गूँज उठा । संयो॰ क्रि॰—उठना ।—जाना ।
३. शब्द का खूब फैलना और देर तक बना रहना । ध्वन ि व्याप्त होना । प्रतिध्वनित होना । जैसे,—यहाँ आवाज खूब गूँजती है ।