प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

गुहना † क्रि॰ स॰ [सं॰ गुम्फन]

१. गूँथना । एक में पिरोना । गूँधना । गाँथना । उ॰— (क) शंभु जू मंजु गुहे गुह सो उर डारत औरे बढी़ दुति नारि की ।—शंभु (शब्द॰) । (ख) पर काजै कहा यहि गाँव के लोग गुहैं चरचान को चौसर हैं ।— सुंदरीसर्वस्व (शब्द॰) ।

२. सुई तागे से दृढ़ करके सी देना ।