प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

गुलूबंद पुं॰ [फ़ा॰]

१. सलाई से या करघे पर बुनी हुई वह सूती, ऊनी या रेशमी लंबी और प्रायः एक बालिश्त चौड़ी पट्टी जो सरदी से बचने के लिये सिर, गले या कानों पर लपेटी जाती ।

२. स्त्रियों के पहनने का एक प्रकार का जेवर जो गले से सटा रहता है ।