प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

गुलनार संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰]

१. अनार का फूल ।

२. एक प्रकार का रंग जो अनार के फूल का सा गहरा लाल होता है । विशेष—यह रंग रँगने के लिये कपड़े को पहले हलदी में और तब शहाब में रंगते हैं ।

३. एक प्रकार का अनार । विशेष—इसमें फल नहीं लगते, केवल बड़े बड़े सुंदर फूल ही लगते हैं ।