गुलगुला
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनगुलगुला ^१ वि॰ [हिं॰ गुदगुदा] कोमल । नरम । मुलायम ।
गुलगुला ^२ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ गोल + गोला]
१. एक प्रकार का पकवान । विशेष—यह खमीरी आटे या मैदे के लड्डू के आकार के गोल टुकड़े बनाकर घी या तेल में पकाने से बनता है । यह प्रायः मीठा और कभी कभी नमकीन भी होता है ।
२. कनपटी । आँख और कान के बीच का वह स्थान जहाँ आँख के कुछ रोगों को रोकने के लिये गुल लगवाए जाते हैं ।
गुलगुला ^३ संज्ञा पुं॰ [देश॰] एक प्रकार की घास जो प्रायः ऊसर जमीन में उगती है ।