हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

गुबरैला संज्ञा पुं॰ [हिं॰ गोबर + ऐला (प्रत्य॰)] एक प्रकार का कीडा़ जो गोबर और मल आदि खाता तथा इकट्ठा करता है । विशेष— यह गोबर की गोलियाँ लुढ़काता हुआ प्रायः खेतों आदि में पाया जाता है ।