हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

गुनिया ^१ † संज्ञा पुं॰ [हिं॰ गुन + इया (प्रत्य॰)] वह व्यक्ति जिसमें गुण हो । गुणवान् ।

गुनिया ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ कोन, कोनिया] राजों, बढ़इयों और संगतराशों का एक औजार जिससे वे कोने की शीध नापते हैं । साधन । दे॰ 'गोनिया' ।

गुनिया ^३ संज्ञा पुं॰ [सं॰ गुण, हिं॰ गुन + इया (प्रत्य॰)] वह मल्लाह जो नाव कीं गून खींचता है । गुनरखा ।