प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

गुदगुदी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ गुदगुदाना]

१. वह सुरसुराहट या मीठी खुजली जो काँख, पेट आदि मांसल स्थानों पर उँगली आदि छू जाने से होती है । क्रि॰ प्र॰— लगना ।—होना । मुहा॰—गुदगुदी करना = गुदगुदाना ।

२. उत्कंठा । शौक ।

३. आह्लाद । उल्लास । उमंग ।

४. प्रसंगेच्छा । काम का वेग । चुल ।