गुणी
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनगुणी ^१ वि॰ [सं॰ गुणिन्] गुणवाला । जिसमें कोई गुण हो । जो किसी कला या विद्या में निपुण हो ।
गुणी ^२ संज्ञा पुं॰— निपुण मनुष्य । कलाकुशल पुरुष । हुनरमंद आदमी ।
२. झाड फूँक करनेवाला । उ॰—श्याम भुजंग डस्यो हम देखत ल्यावहु गुणी बोलाई । रोवन जननि कंठ लपटानी सूर गुनराई ।—सूर (शब्द॰) ।