गुणा संज्ञा पुं॰ [सं॰ गुणन] [वि॰ गुण्य, गुणित] गणित की एक क्रिया । एक अंक पर दूसरे अंक का ऐसा प्रयोग जिसके द्वारा वही फल निकलता है जो पहले अंक को उतनी ही बार अलग—अलग रखकर जोड़ने से निकलता है जितना दूसरा अंक है । जरब । क्रि॰ प्र॰—करना ।—लगाना ।—सीखना ।