गुड़िया

प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

गुड़िया संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ गुड या गुड्डा] कपड़ों की बनी हुई पुतली जिससे लड़कियाँ खेलती हैं । क्रि॰ प्र॰—खेलना । यौ॰—गुड़ियों का ब्याह = (१) लड़कियों का खेल जिसमें वे गुड़डे और गुड़िया की शादी करती हैं । (२) गरीब आदमी का ब्याह जिसमें बहुत धूमधाम नहीं होती । मुहा॰—गुड़िया सी = छोटी और सुंदर । रूपवती । गुड़िया सँवारना = वित्त के अनुसार लड़की का ब्याह करना । गुड़ियों का खेल = सहज काम ।