गुड़हर का फूल

प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

गुड़हर संज्ञा पुं॰ [हिं॰ गुड़ + हर]

१. अड़हुल का पेड़ या फूल । जपा । जपाकुसुम । विशेष—पुराना विश्वास है कि गुपड़हर का फूल यदि घर में रखा जाता है तो लड़ाई होती है ।

२. एक छोटा वृक्ष । विशेष—इसकी पत्तियाँ और इसके फूल अरहर के से होते हैं । इसकी दी तीन पत्तियाँ चबाकर यदि गुड़ खाया जाया तो गुड़ का स्वाद ही नहीं जान पड़ता ।