प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

गुटिका संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. बटिका । बनी । गोली ।

२. एक सिद्धि । उ॰—अंजन, गुटिका, पादुका, धातुभेद, बैताल, वज्र रसा— यन जोगिनी, मोहिं सिद्ध यहि काल ।—हरिश्चंद्र (शब्द॰) । विशेष—इसके अनुसार एक गोली या गुटका मुँह में रख लेने से कहते हैं कि जहाँ चाहे वहाँ चले जायँ और कोई देख नहीं सकता ।