गुच्छा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनगुच्छा संज्ञा पुं॰ [सं॰ गुच्छ]
१. एक में लगो या बँधे कई पत्तों, फूलों या फलों का समूह । जैसे,—अंगूर का गुच्छा, फूलों का गुच्छा ।
२. एक में लगी, गुँथी या बँधी छोटी वस्तुओं का समूह । जैसे,—घुघुरुओं का गुच्छा कुंजियों का गुच्छा ।
३. फुलरा । फुँदना । झब्बा ।