प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

गिलटी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ ग्रन्थि]

१. चेप की गोल छोटी गाँठ । बिशेष—यह शरीर के अंदर संधिस्थान में होती है । कुहनी, बगल, गरदन और घुटने में तथा पेडू और रान के बीच में एक से अधिक गाँठें होती हैं ।

२. एक प्रकार का रोग । विशेष—इसमें या तो संधिस्थान की इन्हीं गाँठों में से कोई एक गाँठ सूज या फूल जाती है अथवा शरीर के किसी अन्य भाग में कोई गाँठ उत्पन्न हो जाती है । भावप्रकाश के अनुसार इनकी उत्पत्ति का कारण मांस, रक्त या मेद आदि को दूषित हो जाना है । गिलटी में प्रायः बहुत पीड़ा होती है, और कभी कभी उसके चीरने तक की नौबत आ जाती है । यदि निकलने के साथ ही गिलटी को सेंक दिया जाय, तो वह दब भी जाती है । क्रि॰ प्र॰—उभरना ।— निकलना ।—बैठना ।

गिलटी ^२ † संज्ञा स्त्री॰ [देश॰] कहकर मुकरना या पलटना ।