गिरगिट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनगिरगिट संज्ञा पुं॰ [सं॰ कृकलास या गलगति] छिपकली की जाति का प्रायः एक बालिश्त लंबा एक जंतु । उ॰— गिरगिट छंद धरइ दुख तेता । खन खन रात पीन खन सेता ।—जायसी (शब्द॰) । विशेष—यह सूर्य की किरणों की सहायता से अपने शरीर के अनेक रंग बदल सकता है । इसका चमड़ा सदा बहुत ठंढा रहता है और यह कीड़े मकोड़े खाता है । गिर्गिटान । गिरदौना । मुहा॰— गिरगिट की तरह रंग बदलना = बहुत जल्दी संमति या सिद्धांत बदल देना । कभी कुछ कभी कहना और करना ।