हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

गिनगिनाना ^१ † क्री॰ अ॰ [अनु॰ गन गन = काँपना]

१. अधिक बल लगते समय शरीर का काँपना । जैसे, —वह पत्थर पकड़ कर घंटों गिनदगिनाता रहा, पर पत्थर न हटा ।

२. रोमांच होना । रोंगटे खड़े होना ।

गिनगिनाना ^२ क्रि॰ स॰ [हिं॰ गिन्नी, घिरनी = चक्कर] पकड़ कर घुमाना या चक्कर देना । झुकझोरना । उ॰— बिल्ली ने चूहे को गिनगिना डाला ।