प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

गिट्टी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ गिट्टा]

१. गेरू या पत्थर के छोटे छोटे टुकड़े जो प्रायः सड़क, नींव या छथत आदि पर बिछाकर कूटे जाते हैं ।

२. मिट्टी के बरतन का टूटा हुआ छोटा टुकड़ा ।

३. चिलम की गिट्टक ।

४. बादले या तागे की लपेटी हुई रील । फिरकी ।