गार्ग्य
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनगार्ग्य संज्ञा पुं॰ [सं॰] [स्त्री॰ गार्गी]
१. गार्ग गोत्र में उत्पन्न पुरुष ।
२. एक प्रचीन वैयाकरण जिनके मत का उल्लेख यास्क और पाणिनि ने किया है । निरुक्त टींकाकार दुर्गासिंह के अनुसार सामवेद के पदपाठ की रचना इन्हीं ने की थी । इनकी बनाई एक स्मृति भी है ।