गामिनी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] प्राचीन काल की एक प्रकार की नाव । विशेष—यह नाव ९६ हाथ लंबी, १२ हाथ चौड़ी और ९ हाथ ऊँची होती थी और समुद्रों में चलती थी । ऐसी नाव पर यात्रा करना अशुभ और दुःखदायी समझा जाता था ।